अस्पताल के पीएमओ तानाशाही के चलते अस्पताल के डॉक्टर पूरी तरह से लापरवाह: मरीजो को सही ढंग से नही मिल रहा इलाज
जिला अस्पताल मे सोनोग्राफी कराने के लिए आई महिला से बोली डॉक्टर- तुमसे ज्यादा मैं परेशान
धौलपुर (राजस्थान/ राजकुमार सैन) धौलपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की 'भगवान' ही नहीं सुन रहे हैं। क्योंकि जिला अस्पताल के पीएमओ तानाशाही के चलते अस्पताल के डॉक्टर पूरी तरह से लापरवाह बने हैं। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों का न ही सही ढंग से इलाज किया जा रहा है और ना ही उनकी जांच की जा रही है। हालत यह है कि डॉक्टरों को भी जिला अस्पताल के पीएमओ का डर नहीं रहा है। इसके कारण है मरीजों को अस्पताल से ही भगा दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला धौलपुर जिला अस्पताल का सामने आया है जिसमें सोनोग्राफी कराने के लिए एक पीडिता डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर ने सोनोग्राफी करने से मना कर दिया। पीड़िता ने डॉक्टर के हाथ तक जोड़ लिए और काफी गुहार भी लगा ली लेकिन सोनोग्राफी करने वाली डॉक्टर का दिल नहीं पसीजा। यहां तक कि उसने मरीज से यह तक कह दिया कि वह उससे ज्यादा परेशान हैं। इसके बाद डॉक्टर वहां से चली गई। इधर मरीज की सोनोग्राफी नहीं होने से परिजन अस्पताल में दर-दर भटकते रहे। मजबूरन उन्हें अस्पताल के बाहर चले निजी सोनोग्राफी सेंटर से सोनोग्राफी करानी पड़ी। जिसके लिए उन्हें अधिक रुपए भी खर्च करने पड़े।
डॉक्टरों की मिलीभगत से चल रहे निजी सोनोग्राफी सेंटर
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मिलीभगत से निजी सोनोग्राफी सेंटर खूब दाम कम आ रहे हैं। साथ ही इस का आधा हिस्सा डॉक्टरों के घर तक भी पहुंचा रहे हैं। इससे काला जिला अस्पताल में सोनोग्राफी नाम मात्र के लिए खानापूर्ति को की जा रही है। मजेदार बात है कि जिला अस्पताल के पीएमओ को पूरे खेल की जानकारी है लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।