सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट: कूडे कचरे से अटी है नालियां, सड़क पर भर जाता है गन्दा पानी- बारिश के मौसम में गहरा जाती है समस्या
परेशान दुकानदार स्वयं नालियों की कर रहे सफाई, ग्राम पंचायत को कराया अवगत
जुरहरा (भरतपुर, राजस्थान/रतन वशिष्ठ) कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आ रही है, दुकानदार इससे बड़े परेशान है, नालियां कूडे से अटी होने से नालियों का गन्दा पानी बहकर सड़क पर आ जाता है, जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है, कस्बे में पानी निकासी दुरूस्त न होने से गन्दा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वही दुकानदार खासे परेशान है, ग्राम पंचायत इस ओर से गम्भीर नही है।
बस स्टैंड निवासी अजय वृन्दावनिया तथा महल चौक निवासी अर्जुन सिंह मानवी ने बताया कि अभी तो घरों का गन्दा पानी ही नालियों में आ रहा है जिसकी भी निकासी दुरूस्त नही है, बारिश के समय यह समस्या विकराल रूप ले लेगी तब पानी सड़क के साथ- साथ घरों व दुकानों के अन्दर भर जायेगा, और ऐसा होता आ रहा है, ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया है, उसे चाहिए कि बारिश से पहले ही साफ सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए काम करे।
ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मण साहू ने बताया कि पानी निकासी की समस्या पुरानी है, जिसके समाधान के प्रयास के क्रम में नालियों की पानी निकासी आगे पुन्हाना रोड स्थित स्कूल से पहले एक कच्चे रास्ते पर पक्की नाली का निर्माण कर किया गया था, लेकिन नालिया गहरी होने तथा उनमें लगातार प्लास्टिक के दोने आदि छोटे दुकानदारों द्वारा भर देने से समस्या पैदा हो रही है, फास्ट फूड के दुकानदार इसमें सहयोग करे, कूडे कचरे को नालियों में न डाले, ग्राम पंचायत समय समय पर सफाई भी करा रही है, लेकिन यह सतत प्रक्रिया है, सभी के प्रयास से सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सकता है।