साइबर ठगों को मोबाइल सप्लाई करने वाली गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे ,76 मोबाइल, 2 ATM कार्ड,कैश जब्त
डीग,राजस्थान
डीग जिले मे एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर ठगों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है पुलिस ने साइबर ठगों को मोबाइल सप्लाई करने वाली गैंग के खिलाफ कार्रवाई की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 76 महंगे मोबाइल जब्त किए गए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम का गठन किया गया। इसमें डीग जिले की स्पेशल टीम, पहाड़ी थाना, गोपालगढ़ थाना, सीकरी थाना को शामिल किया गया। पुलिस की टीम ने सतपुड़ा गांव में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौका पाकर एक आरोपी फरार हो गया।
जुरहरा थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सतपुड़ा गांव में एक गिरोह है जो चोरी के मोबाइलों को सस्ते दामों पर खरीदता है। साथ ही वहीं मोबाइल साइबर ठगों को महंगे दामों पर बेचता है। साइबर ठग चोरी के मोबाइलों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं।दोनों आरोपियों से 76 मोबाइल, 2 ATM कार्ड, 1 चेक बुक, 1 बैंक की पासबुक, 1 बिल बुक, 41 हजार 700 रुपए कैश जब्त किए गए। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।