दांतलोठी गांव में निकली श्रीराम शोभायात्रा जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का किया भव्य स्वागत
जनूथर ,डीग (हरिओम सिंह)
अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कस्बा जनूथर के निकटवर्ती गांव दांतलौठी में भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई।बडी मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जो बड़ा थोक बाबा बीच का थोक एवं सुल्तान थोक से होती हुई गांव के विभिन्न गली मौहल्लों से होकर गुजरी।ग्रामींणों ने शोभायात्रा का गांव में जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान श्रीराम की झांकी भी सजाई गई जहां डीजे गाजे बाजे पर श्रीराम आधारित संगीत के साथ रामायण की चौपाई पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाये।श्रीराम के जयकारों से गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा।महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया तो वहीं पुरषों के मस्तिष्क पर चंदन के साथ जय रघुनंदन जय रघुनंदन की भक्तिमय धुन सुनाई दी।रामभक्तों की ओर से ग्रामीणों को पीले चावल एवं पत्रक बांटकर 22जनवरी को घर घर दीपक जलाने के साथ दिवाली मनाने का आह्वान किया।प्रेम दीवान लेखराज शर्मा संतोष लवांनिया एवं खण्ड सेवा प्रमुख श्यामवीर फौजदार खण्ड सेवावाह लेखराज तेवतिया सहित दर्जनों आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों ग्रामीण मौंजूद रहे जो हाथों में श्रीराम के ध्वजा लहराते हुए नजर आये।