शादी के 12 दिन बाद पति को कमरे में किया बंद, गहने-रुपए लेकर भागी दूल्हन

Mar 9, 2024 - 16:30
 0
शादी के 12 दिन बाद पति को कमरे में किया बंद, गहने-रुपए लेकर भागी दूल्हन

सीकर (राजस्थान) बेटे की शादी कराने के नाम पर बुजुर्ग से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शादी के 12 दिन बाद लुटेरी दुल्हन घर से लाखों रुपए के जेवरात और कैश लेकर भाग गई। मामला सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र का है। एसीजेएम कोर्ट, खंडेला में दी शिकायत में 65 साल के बुजुर्ग गजानंद शर्मा निवासी खंडेला ने बताया कि गजानंद शर्मा अपने बेटे राहुल की शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। इस दौरान गोविंदपुरा जाजोद के रहने वाले आरोपी पूरणमल ने गजानंद शर्मा से कहा कि पूरणमल, गजानंद के बेटे राहुल को शादी करवा देगा। पूरणमल की नजर में एक उड़ीसा की रहने वाली लड़की है जो राहुल से शादी कर लेगी। शादी करने के लिए गजानंद को कुछ पैसे देने होंगे।

उड़ीसा के संबलपुर लड़की देखने गए

पूरणमल की गजानंद से काफी लंबे समय से पहचान है, जिसके कारण गजानंद ने पूरणमल की बातों पर विश्वास कर लिया और बेटे की शादी करने के लिए हां कर दी। पूरणमल ने गजानंद से कहा कि गजानंद व राहूल को लड़की देखने के लिए उड़ीसा के संबलपुर चलना होगा। जिसके बाद गजानंद दो-तीन लोगों को लेकर आरोपी के साथ संबलपुर चला गया। उड़ीसा जाने के बाद आरोपी पुरणमल ने सुप्रिया पटेल नाम की लड़की की मुलाकात राहुल व गजानंद से कराई। लड़की के साथ तीन-चार अन्य लोग भी थे। जिसके बाद आरोपियों ने गजानंद से 2 लाख रुपए मांगे। आरोपियों के कहने पर गजानंद ने 2 लाख रुपए कैश व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से आरोपियों को दे दिए। आरोपियों ने राहुल सुप्रिया की शादी 21 फरवरी 2023 को करवा दी।

शादी के बाद दूल्हे को कमरे में बंद कर भागी

शादी होने के बाद सुप्रिया पटेल अपने पति राहुल के साथ घर आ गई। 3 मार्च को सुप्रिया पटेल प्लानिंग के अनुसार रात के 11 बजे आरोपियों के साथ मिलकर घर से 1 लाख 25 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व 10 हजार का कैश चोरी भाग गई। सुप्रिया ने जाते समय राहुल के कमरे का गेट बाहर से बंद कर दिया। अगले दिन राहुल ने देखा तो उसको पक्षधे सुप्रिया पटेल घर से गायब थी। जिसके बाद परिवार को शादी के नाम पर हुई ठगी का पता चला। जिसके बाद गजानंद ने कोर्ट में शिकायत देकर लुटेरी दुल्हन व अन्य आरोपियों के खिलाफ शादी के नाम पर हुई ठगी का नामजद मामला दर्ज कराया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है