शादी में लिया एक रुपया व नारियल लेकर ससुर ने बहू को मुंह दिखाई में गिफ्ट दी 11 लाख की कार
बावड़ी (राजस्थान) अभी तक हमने दहेज की वजह से कई बेटियों के घर उजड़ते हुए सुने हैं और कई जगहों पर मनचाहा दहेज न मिलने की वजह से परिवार बारात का इंतजार करता रहता है लेकिन बारात नहीं आती। अब तक आपने भारी भरकम दहेज देने और लेने के किस्से कहानियां सुनी होगी या फिर देखी भी होगी लेकिन अब हम आपको एक ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं, जो दहेज लेने वालों के मुंह पर तो करारा तमाचा है ही बल्कि साथ ही साथ बहू को बेटी के रूप में मानने की एक मिसाल भी है. बिना दहेज की शादी और उसके बाद बहू को कार गिफ्ट में देकर इस सास-ससुर ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
लेकिन बावड़ी गांव के बाजिया परिवार ने दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा ही नहीं है। बल्कि साथ ही बहू को बेटी के रूप में मानने का एक उदाहरण भी समाज के सामने पेश किया गया है, दहेज रहित शादी और उसके बाद बहू को गिफ्ट में कार देकर बाजिया परिवार ने एक मिशाल कायम की है। जानकारी के अनुसार बावड़ी निवासी मदनलाल एवं सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया ने अपने पुत्र हितेश एवं विकास की शादी शिशु रानोली निवासी रामचंद्र भाखर की पुत्री मीनू एवं अंकिता के साथ की। बाजिया परिवार ने शादी में दहेज के नाम पर एक रुपया वन नारियल लेकर अपने पुत्रों की शादी की तथा सात फेरे लेकर आई विवाहिता को उसके सास-ससुर ने मुंह दिखाई की रस्म में हुंडई की 14 लाख 37 हजार रुपए कीमत वाली गाड़ी गिफ्ट में दी। कैलाश बाजिया की भाभी बिमला देवी बावड़ी गांव की वर्तमान सरपंच है।