कांग्रेस के राज में कानून-व्यवस्था बिगड़ी, जैसलमेर में घोटालों का राजः त्रिवेदी
जैसलमेर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कानून- व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
त्रिवेदी ने पत्रकारों से बाचतीत में कहा की जैसलमेर में किसानों के कर्जा उठ गया किसानों को पता नहीं, नहरी जमीनों के आवंटन में घोटाला, बिजली कनेक्शनों में भ्रष्टाचार, कॉपरेटिव बैंक में भ्रस्टाचार, भूमाफियों द्वारा जमीनों पर कब्ज़ा जैसे मसलों से जूझ रहा हैं। यहां आध्यात्मिक शक्ति का बड़ा केंद्र तनोट माता मंदिर हैं, जिसके विकास के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने 16 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा दिया। जैसलमेर पंयजल समस्या से जूझ रहा हैं गहलोत सरकार ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए ठोस प्रयास नहीं किये मगर केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने में लगे हैं।
त्रिवेदी ने कहा की जैसलमेर पर्यटन का अद्भुत क्षेत्र हैं, एक पर्यटक ने जैसलमेर लेकर कमेंट किया था की रेगिस्तान के बीच ऐसा जीवंत जीवन मेने कही नहीं देखा, यहाँ की ऐतिहासिक धरोहर अपने आप में खूबी लिए हैं, उन्होंने कहा की इसी धरती परअटल बिहारी वाजपई के निर्देशन में पोकरण में परमाणु विस्फेट किया, यह शक्ति स्थल हैं। व जैसलमेर का विकास उस स्तर से नहीं हुआ जिसका हकदार था। उन्होंने कहा की राहुल गाँधी ने किसानों वादा का कर्जा माफ करने का किया था क्या हुआ आप जानते हैं युवा बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता देने की घोषणा की थी उल्टा पेपर लीक मिले, भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। उन्होंने कहा की चुनाव अंतिम दौर में हैं, हम जैसलमेर में सौर ऊर्जा के विकास, पर्यटन विकास, जमीनों के आवंटन, किसानों के हितार्थ कार्य करने का भरोसा दिलाते हैं, उन्होंने कहा की जैसलमेर की जनता अपने अधिकारों और स्वाभिमान की रक्षा के लिए भाजपा को समर्थन देकर जिताये।