प्रधानमंत्री ने दिया कमल चुनेगा राजस्थान का नारा: कहा- कांग्रेस सरकार ने पीछे धकेल दिया विकास
पाली (राजस्थान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले पांच साल से कांग्रेस सरकार ने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। चुनाव लोकतंत्र पर्व है और इस पर ऐसी सफाई करे कि कांग्रेस का नामोनिशान तक नहीं बचे। उन्होने नारा दिया कि कमल चुनेगा राजस्थान। प्रधानमंत्री पाली के जाडन में जिले के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में सोमवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते कर रहे थे। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए राजस्थान में विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार की जरूरत है। कांग्रेस के लिए भ्रष्टचार और परिवारवाद की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। यह पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं सोचती है। मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना। उन्होने सवाल किया कि क्या आप ऐसा करने देंगे. क्या कांग्रेस के ये कारनामे चलने देंगे?। मोदी ने महिलाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा, महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण नहीं कर सकती. कभी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर-1 बना दिया है. यहां महिलाओं ने पुलिस थाने में जाकर जो शिकायत दर्ज कराई है, उसे यहां के सीएम फर्जी बताते हैं. यहां के सीएम महिलाओं को सर्टिफिकेट दे रहे हैं कि वे फर्जी मामले दर्ज करा रहीं हैं. ये महिलाओं का अपमान है या नहीं, ये महिलाओं का अपमान करने वाली सरकार राजस्थान से जानी चाहिए या नहीं जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर डाटा की कीमत वही पुरानी होती तो बिल कितना आता और हर घर में कितना फोन है. आपका बेटा दवा में 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. मुफ्त राशन देने का अभियान हमने शुरू किया।
भाजपा सरकार बनी तो पेट्रोल की कीमतों की होगी समीक्षा
राजस्थान में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर पीएम मोदी ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की लूट का एक उदाहरण यहां पेट्रोल की कीमतें हैं। राजस्थान के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है। वहां पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर मिलता है, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इन राज्यों से 12 रुपये ज्यादा महंगा पेट्रोल बेचती है। पीएम ने कहा कि मैं आज राजस्थान को गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद यहां भाजपा सरकार बनने के बाद पेट्रोल- डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी।