किशोरपुरा में मनाया होली स्नेह मिलन समारोह एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाइयां
अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना संगठन ने समारोह में पधारे सभी लोगों को दी बधाई
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
किशोरपुरा गांव के देवनारायण मंदिर पर अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने होली स्नेह मिलन समारोह मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरामल देव समिति के सदस्य धुडा़राम गुर्जर, आदिवासी श्री मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा रहे ।इस अवसर पर आदिवासी श्री मीनसेना प्रमुख एवं मानव सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि वास्तव में ऐसे स्नेह मिलन के कार्यक्रमों से गांव और ढाणियों के लोगों में आपसी भाईचारा सौहार्द सद्भाव बढ़ता है । उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से किशोरपुरा गांव में समाजसेवी राजेश खटाणा सामाजिक समरसत्ता में अग्रणी रहता हैं । जो वास्तव में ही सराहनीय है । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर मिठाईयां खिलाकर फूलों की होली खेली । सर्व समाज के युवाओं ने एकता का परिचय देते हुए गांव के विकास में बिना कोई राजनीतिक दृष्टि के आत्मीयता से भागीदारी निभाने का परण लिया । इस अवसर पर मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा,धुडा़राम गुर्जर, राजेंद्र प्रसाद दौराता,सुमेर गुर्जर किशोरपुरा,युवा नेता जेपी खटाना,भवानी सिंह राठौड़, रामनिवास सैनी चोढाणी,मदन मेघवाल,सुभाष धाबाई,लीलाराम खटाणा, छगनलाल सैनी, छोटूराम खटाणा, हरफूल धाबाई,रणजीत सैनी,मुकेश खटाणा अध्यापक,बाबूलाल सैनी, कृष्ण चनिजा,सुनील खटाणा, शीशराम खटाणा,भवानी चनिजा,महेंद्र बीछवाल,सुभाष सैनी,क्रष्ण सैन,मांगीलाल सैनी,मदन मेघवाल,अनिल सैनी,जागेश्वर धाबाई,सुनील धाबाई,नन्दलाल बंजारा,प्रभू राम बंजारा,सचिन गुर्जर,हंसराज खटाणा,किशन,अनिल,विशाल बंजारा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।