शाकंभरी सकराय धाम में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आगाज
हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लिया मंगल पाठ में हिस्सा ,मंगल पाठ व नृत्य नाटिका में खूब जम रंग - आज उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाएगी विशाल निशान पैदल यात्रा
उदयपुरवाटी (सूमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में शाकंभरी सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l शनिवार को समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में माता का मंगल पाठ एवं कोलकाता के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया l हजारों की तादाद में शाकंभरी सकराय धाम पहुंचे व मां शाकंभरी की ज्योत ली l माता के मंगल पाठ में श्रद्धालु जमकर झूमे l इस दौरान शाकंभरी सेवा समिति के संदीप रामूका ने जानकारी देते हुए बताया की आज उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक विशाल निशान पैदल यात्रा निकाली जाएगी l जिसमें श्रद्धालु नाचते गाते मैया के दरबार में पहुंचेंगे l