चित्तौड़गढ़ एसपी ऑफिस के बाहर सुलभ कंपलेक्स ने किया सार्वजनिक नाले का अतिक्रमण

सुलभ कोम्प्लेक्स का मल मूत्र सार्वजनिक नाले में डालकर राहगीरों को दुर्गंध से किया जा रहा पीड़ित

Dec 29, 2022 - 23:00
 0
चित्तौड़गढ़ एसपी ऑफिस के बाहर सुलभ कंपलेक्स ने किया सार्वजनिक नाले का अतिक्रमण

सुलभ कोम्प्लेक्स के पीछे बन रहा गंदगी और मल मूत्र का ढ़ेर

 चित्तौड़गढ़ (राजस्थान/ पप्पूलाल कीर) चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के पास बने सुलभ कोम्पलेक्स ने गंदगी का जमावड़ा तो बना ही रखा है इसके अलावा चित्तौड़गढ़ नगर परिषद् और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते उसी के नाक के नीचे रहते हुए सुलभ कोम्प्लेक्स प्रशासन द्वारा पीछे की तरफ भूमि पर अतिक्रमण करते हुए अपने सुलभ कोम्प्लेक्स से निकलने वाला सभी प्रकार का मल मूत्र अपनी निजी पाइपलाइन डालते हुए एसपी ऑफिस के बाहर मुख्य सड़क के नाले में मिला दिया है जिससे एक ओर तो सुलभ काॅम्प्लेक्स का मल मूत्र सार्वजनिक नाले में जा रहा है जो कि बारिश के दिनों में सड़क पर बहता हुआ नजर तो आता ही है इसके अलावा भी इस मल मूत्र के नाले में बहने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों का सालभर दुर्गंध के कारण हाल दुबर हो रहा है।

बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन में एडीएम प्रशासन के साथ हुए अनुबंध के अनुसार इस सुलभ काॅम्प्लेक्स को निःशुल्क सार्वजनिक मूत्रालय का निर्माण प्रत्येक सुलभ काॅम्प्लेक्स के बाहर किया जाना होता है लेकिन इस सुलभ कंपलेक्स में किसी भी आमजन को निःशुल्क सार्वजनिक मूत्रालय की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है और यदा-कदा कोई राहगीर यहां पर मूत्र करने के लिए चला भी जाता है तो उसे मना कर दिया जाता है।

नियमानुसार सुलभ काॅम्प्लेक्स को अपने स्वयं का मल मूत्र इसी के द्वारा बनाए गए सोक पीट में प्रवाहित करने का प्रावधान है जबकि इस सुलभ काॅम्प्लेक्स का पूर्व में बना हुआ सोक पीट लबालब भर जाने के कारण उसे खाली कराने के बजाय सुलभ काॅम्प्लेक्स प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे रहते हुए नियमों की अनदेखी कर सुलभ काॅम्प्लेक्स के पीछे अतिक्रमण कर सुलभ के मल मूत्र के आउटलेट को सार्वजनिक नाले से जोड़ दिया गया है। इस प्रकार जिला प्रशासन की नाक के नीचे ही जब स्वच्छता अभियान को धत्ता बताने के अलावा अवैध कब्जे की भी अनदेखी की जा रही है तो जिले भर की व्यवस्थाओं पर तो सवालियां निशान खुद ब खुद खड़े हो ही जाते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है