भेड बकरी चराने वाले किसान रेबारी ने श्री राम मंदिर निर्माण में 2 किलो सोना भेजा
श्री राम मंदिर निर्माण में रामभक्त भाई श्री डोसलभाई रेबारी की तरफ से २ किलो सोना ब्रह्मांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दिव्य भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये अर्पण किया गया
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा, भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में उनके भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रम में गुजरात के दान पुण्य जिनके हृदय में है अवधेषवर भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में भारत वर्ष में सभी रामभक्त पुन्य दान में अग्रेसर है,और कलयुग का कर्ण की उपाधि प्राप्त करने वाले राष्ट्र भक्त, रामभक्त भाई श्री डोसलभाई रेबारी निवासी पालीताणा जिला, भावनगर, गुजरात की गुड़िया स्व : हेतलबेन डोसलभाई रेबारी की तरफ से २ किलो सोना ब्रह्मांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दिव्य भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये अर्पण किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख बद्री लाल सोमाणी ने और जानकारी देते हुए बताया भेड बकरी चराने वाले सामान्य किसान परिवार के डोसल भाई रेबारी के मन मैं राष्ट्र भक्ति कूट कूट कर भरी हुई है, डोसल भाई रेबारी ने पुलवामा आतंकी हमले के समय प्रत्येक शहीद परिवार को 111111/ एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये दिए. 65 लाख से भी ज्यादा राशि शहीद परिवार को दी. कोरोना महामारी के समय दो माह तक एक हजार से ज्यादा बंधुओं को नियमित भोजन बना कर खिलाया. विश्व विख्यात रामभक्त मोरारी बापू के आदेशानुसार रामेश्वरम धाम, धनुषकोटी के गरीब मछुआरा परिवार के 450 परिजनों के कोरोना काल मे दो माह तक भोजन सामग्री भीजवा दी,
विहिप के बद्री लाल सोमानी ने और जानकारी देते हुए बताया की सेवा और त्याग की भावना से भरे हुए डोसल भाई रेबारी ने पिछले छ माह मे ही गुजरात की सभी गौशालाओं को करोड़ों का सहयोग अपनी सुपुत्री हेतल डोसल भाई रेबारी की स्मृति मे कर दिया. हजारों बोरी ज्वार की कबुतरखानों और पक्षियों के भी कोरोना काल मे डलवा दी, डोसल भाई रेबारी छोटे से गांव का निवासी होने के बाद भी बडे दिल का है, राष्ट्रीय संकट काल मैं कोरोना महामारी से संघर्ष के लिए लाखों का सहयोग प्रधानमंत्री सहायता कोष और मुख्यमंत्री सहायता कोष मे भी कर दिया.
संवाददाता (जयन्तीलालकोशिथल) की रिपोर्ट