कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के चलते फीकी रही राखी की चमक

बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर की दीर्घायु की कामना

Aug 3, 2020 - 21:26
 0
कोविड  19  के बढ़ते संक्रमण के चलते फीकी रही राखी की चमक

डीग भरतपुर

डीग  - अगस्त डीग उपखंड में कोविड  19  के बढ़ते संक्रमण के चलते इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व पर पूर्व की तरह धूमधाम और चहल पहल कम देखने को मिली । इस दौरान सुबह से दोपहर तक बहिनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी और कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के साथ-साथ अपने भाइयों की दीर्घायु की भगवान से प्रार्थना की तो वहीं भाइयों ने भी बहनों के संरक्षण और रक्षा का संकल्प लिया । कस्बे के बाजारो व बस स्टैंड पर लोगों का आवागमन लगा रहा । हालाँकि कोविड 19 के चलते बाजारों में चहल - पहल पहले की अपेक्षा आधे से भी कम रही ।

राखी विक्रेताओ ने बताया कि हर वर्ष की अपेक्षाकृत इस वर्ष कोरोना के चलते राखियों की बिक्री में 60 प्रतिशत की कमी आयी है जिससे व्यापारी वर्ग खासा परेशान है । वहीं कस्बे के बस स्टैंड पर भी कोरोना व सरकार की गाइडलाइन को देखते लोगों की भीड़ कम देखी गई  । कोरोना के क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण चलते व त्यौहार पर भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासनिक दिशा - निर्देशों की अनुपालना में थाना प्रभारी गणपतराम के सुपरविजन में पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गश्त करती रही । रोडवेज बसों में सरकार की गाइडलाइन अनुसार महज 46 सवारियां बैठाना ही निर्धारित हैं वहीं प्राइवेट वाहनों में कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना ठूँस कर सवारियों को ले जाते देखा गया ।  

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow