इस बार बाजारों में राखी के त्यौहार की रौनक फीकी, दुकानदार निराश

Aug 1, 2020 - 00:29
 0
इस बार बाजारों में राखी के त्यौहार की रौनक फीकी, दुकानदार निराश

बयाना भरतपुर  

बयाना 31 जुलाई। भाई बहन के पवित्र व अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी बाजारों में इस बार ग्राहकों का टोटा और बिक्री फीकी होने से त्यौहारी सीजन की रौनक भी फीकी है। जिससे बाजार में त्यौहार के सीजन पर दो पैसे कमाने की आस लगाए बैठे दुकानदारों सहित ठेले व फुटपाथ पर त्यौहार के मतलब की चीजें बेचने वाले लोगों में भी मायूसी छाई हुई है। दुकानदारों ने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी व कोरोना संकट के असर से रक्षाबंधन का त्यौहार भी प्रभावित हुआ है। जिससे बाजारों में ग्राहकों का आवागमन काफी कम होने से रक्षाबंधन की प्रतीक राखीयों सहित अन्य आवश्यक चीजों आदि की बिक्री भी नाममात्र की है। जिसका एक कारण लोगों के जेब में पैसे की भी कमी या अभाव बताया जा रहा है।जबकि रक्षाबंधन के त्यौहार में मात्र दो दिन शेष है। यह त्यौहार तीन अगस्त को मनाय जाएगा। इस त्यौहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र सजागर भाई के प्यार व आर्शीवाद और सुरक्षा के वचन के साथ ही उपहार व नगद राशि भेंट प्राप्त करती है। बहनें भी अपने भाई को मिठाई खिलाकर उसकी खुशियों व दीर्घायु होने की कामनाऐं करती है।

व्यवसाई भगवानदास व जीते जुनेजा ने बताया कि रक्षा बंधन से पूर्व हरियाली तीज से ही बाजारों में चावल बूरे, सेंवई, देशी घी व घेवर फैनी आदि खाध वस्तुओं सहित महिलाओं के काम आने वाली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, साडीयों व अन्य वस्त्रों की भी बिक्री शुरू हो जाती थी। किन्तु इस त्यौहार में दो दिन शेष रहने के बाद भी अभी तक त्यौहार के सीजन की बिक्री शुरू नही हो सकी है। बाजार में आने वाले ग्राहक केवल शगुन के रूप में काम चलाउ खरीददारी कर रहे है। महिलाऐं भी बाजारों में इस बार राखीयां खरीदने बहुत कम आई है। बाजार में छाई सुस्ती व महंगाई को देखते हुए इस बार बाजार में राखीयों की दुकानें, ठेले व फुटपाथ पहले से एक चैथाई भी नही सजे है। तब भी बिक्री अन्य वर्षों से चैथाई भी नही है। बाजार में इस बार चाईना राखी आउट है। पारम्परकि भारतीय राखीयों के साथ ही डिजायनर राखीयां भी आई है। यहां के डाकघरों में भी इस बार जाने व आने वाले राखीयों के लिफाफे और बार से काफी कम बताए जा रहे है। ऐसा लग रहा है कि इस बार सरकार की वर्चुअल रैलियों की भांति भाई बहन के रक्षा बंधन का त्यौहार भी वर्चुअल रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाएगा।  

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow