20 लाख 5 हजार साठ रुपये के नकली नोटों के साथ में एक आरोपी गिरफ्तार: गैग के जरिए भोले भाले लोगों के साथ करते थे ठगी
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चों की मनोरंजन बैंक के 20 लाख 5 हजार60 रुपये के नकली नोट बरामद किये है। कामां थाना अधिकारी दौलत साहू ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की एक गैंग है जो भोले-भाले लोगों के साथ किसी वस्तु का सौदा कर उनको नकली नोट देकर वस्तु को लेकर भाग जाते है। थानाधिकारी दौलत साहू के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हरिओम द्वारा की गई इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपी का नाम आलम पुत्र दीनू मेव निवासी हुसेका थाना गोपालगढ बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान उसके दो साथी बाइक पर फरार हो गए। बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपी ने अपनी गेंगे के फरार दोनो साथियों के साथ आलम पुत्र दीनू जाति मेव निवासी हुसेका थाना गोपालगढ से उसके एक फार्मट्रक ट्रैक्टर का सौदा किया था जिसे अब इन नकली नोटों को थमा ट्रेक्टर को लेकर फरार होने बाले थे।