रिहायशी जमीन पर दबंगो ने जबरन कब्जा करने का किया प्रयास: महिला को पीट-पीटकर किया घायल, मामला दर्ज
कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां थाना क्षेत्र के गांव बिरार में एक खरीदशुदा मकान की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की नियत से महिलाओं पर लाठी-डंडों व टांचिया से हमला बोल दिया गया हमले में कई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई एक घायल महिला शमा परवीन पत्नी जैकम मेव ने कामां थाने में घटना का मामला दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद घायल महिलाओं का मेडिकल मुआयना कराने के बाद जांच शुरू कर दी है
कामां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बिरार निवासी जैकम मेव की पत्नी समा परवीण द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि उसका पति जैकम, देवर आजाद, सुबीन व वकील ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं और अक्षर घर से बाहर ही रहते हैं हम महिलाऐ ही अपने बच्चो व परिवारी जनों साथ रहते हैं मंगलवार सुबह जब हम अपनी जमीन में नींव भरने के लिए पत्थर डाल रहे थे तभी अचानक एक राय होकर गॉव के ही दबंगो से सकुल,इकरा, आरिफ पुत्र कमरुद्दीन, माफिया पत्नी कमरुद्दीन, कमरुद्दीन पुत्र सौदान, समा पत्नी सैकुल, आयशा पत्नी इकरा साहून पुत्र सौदान ने लाठी-डंडों व टांचियो से लैस होकर जमीन पर कब्जा करने व जान से मारने की नीयत से हम पर हमला बोल दिया और बुरी तरह मारपीट की जिसमें कई महिलाओं गंभीर रूप से घायल हो गई हमलावरों ने इस दौरान महिलाओं के साथ बेअदबी कर उनके कपड़े तक फाड़ दिए मारपीट की घटना के दौरान हल्ला मचने पर गांव के ही लोगों ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को हमलावरों से बचाया दर्ज मामले में परिवादी महिला द्वारा बताया गया है कि हमलावर कमरुद्दीन का पुत्र सैकुल ऑनलाईन ठगी का काम करता है और आए दिन जान से मारने की धमकी भी देता रहता है इस मामले में एक मामला पहले भी कामा थाने में दर्ज है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद हैं|