सडक बनी दरिया: आम रास्ते में जमा कीचढ़ से आमजन परेशान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना कस्बे के निकटवर्ती गांव मुरकी के आम रास्ते में काफी समय से जमा गंदे पानी व की चढ से वहां होकर निकलने राहगीरों व आमजन को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने मनमाने ढंग से डीपबौर लगा रखे है। जो जम्फर की बिजली से फालतू समय में भी कई बार चलते रहते है। जिनका फालतू बहने वाला पानी इस आम रास्ते में भरकर कीचढ का रूप ले रहा है। इस समस्या से कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को भी अवगत कराया गया है किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई इस गंदे पानी व कीचढ के कारण ग्रामीण व बाईक चालक रास्ता निकलते समय दुर्घटनाओं के भी शिकार होकर घायल हो जाते है। उन्होंने बताया कि यह रास्ता वृद्धाश्रम को भी जाता है। फिर भी अभी तक सुध नही ली जा सकी है।