पहाडी में अम्बेडकर जंयती धूमधाम से मनाई:बाबा साहब दलित पिछडे समाज के मसीहा ओर राष्ट्रभक्त
पहाड़ी,भरतपुर(भगवान दास)
पहाड़ी।कस्बे मे भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन पर शुक्रवार को सर्व समाज के प्रमुख लोगो के साथ अम्बेडकर जंयती धूमधाम से मनाई गई। ्र रामस्वरूप पूर्व वार्ड पंच ने बताया है की बाबा साहव की शोभायात्रा जाटव मोहल्ले से प्रारम्भ होकर धीमर, सेनी , माहौर, मुख्य बाजार ,रामलीला चौक, पुराना बस स्टेण्ड,पुराना अस्पताल होते हुए अम्बेडकर भवन पर पहुची। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झाकीया बनाई गई। डी.जे,व ढोल नगाडे पर राष्ट्रभक्ति के गीत बजते चल रहे थे। बाबा साहव की अनुयायी बाबा साहव अमर रहे के जयकारो के साथ हाथ मे ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। जगह-जगह बाबा साहब की आरती उतारी गई। लोगो ने पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया है।
शोभायात्रा के अम्बेडकर भवन पहुचने पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एसडीएम सुनीता यादव,मुख्य अथिति पंचायत समिति प्रधान साजिद खान,विशिष्ठ अथिति नायव तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा , सरपंच जन प्रतिनिधी भगवान सिह, समाजिक कार्यकर्ता हन्नी कुरेशी,अध्यक्ष वीरू, पूर्व सरपंच बुद्व सिह, रामस्वरूप सहित जाटव समाज के प्रमुख लोगो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना की है।एसडीएम सुनीता यादव ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताऐ मार्ग पर चलने का आह्रवान करते हुए बाबा साहब के द्वारा दलित पिछडे लोगो के उत्थान के लिए कार्यो की जानकारी दी है। प्रधान साजिद खान ने शिक्षित व संगठित होने को आग्रह करते हुए देश के लिए बाबा साहव द्वारा दिऐ गए संविधान पर प्रकाश डाला है।इसअवसर पर सुनीता यादव को शॉल उढाकर व प्रधान साजिद खान सहित अन्य को फैटा बाधकर स्वागत किया गया। समाज के लोगो ने सभी का अभार व्यक्त किया है।एतिहयात के तौर भारी पुलिस तैनात था।इस मोके पर पूर्व थाना प्रभारी शिवलहरी मीणासरपंच बुद्वसिह,रामस्वरूप सिह, अध्यक्ष वीरेन्द्र सिह, तेजराम, बनवारी, बृजगोपल, चन्द्रपाल, रोशनलाल, अंकुर ,सुखराम, गिर्राज तॅवर , ठाकुर, लालाराम,भिखारी, प्रभू आदि मौजूद थे।