एबीवीपी ने शहीद दिवस पर 75 फ़ीट लंबे तिरंगे के साथ शहीदों की झांकियां सजाकर निकाली रैली
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहीद भगत सिंह दिवस पर जहाजपुर में बुधवार को एबीवीपी द्वारा विशाल तिरंगा रैली और श्रदांजलि समारोह का आयोजन किया गया। 75फ़ीट लंबे तिरंगे में सजाई शहीदों की झांकियां के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा जहाजपुर महाविद्यालय से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची, जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बीच लोगों ने जगह-जगह तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक दीपक आचार्य ने बताया कि शहीद भगत सिंह दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि यशोदा मंडोवरा ने रैली को झंडा दिखाकर रैली की शुरुआत की ।
यात्रा में हजारों विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में आजादी के अमृत महोत्सव एवं शहीद दिवस पर संबोधन हुआ जिसमें जिला संयोजक यशोदा मंडोवरा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद आजादी महोत्सव को बड़ी धूमधाम से बना रहा है और इसी महोत्सव की कड़ी में आज शहीद दिवस मनाया गया ।
उन्होंने बताया कि लगातार इस तरह के कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कराए जाते रहेंगे। अतिथि शशिकांत पत्रिया ने बताया हमें वीर सैनिकों के चित्र नहीं चरित्र को अपने जीवन में उतारना चाहिए। अतिथि मनोज अग्रवाल और जितेंद्र मीणा भी उपस्थिति थे। इस मौके पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहाजपुर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यसमिति सदस्य विकास कुम्हार, प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रदीप चन्नाल, प्रांत कार्यकारणी सदस्य विकास मुंदड़ा, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, इकाई कला संयोजक चिराग संचेती , इकाई सचिव बाबू पाराशर ,,छात्रा उपाध्यक्ष खुशबू गोस्वामी नगर कार्यकर्ता विशाल खटीक ,प्रवीण खटीक, कालूराम आचार्य, ओमप्रकाश आचार्य, विशाल लक्षकार ,आकाश वर्मा ,मुकेश मीणा , सुधांशु पाराशर ,अभिनव जांगिड़ , महिमा, पूजा, दीक्षा, वंदना ,दिव्या राजेश्वरी ,कोमल, ज्योति पायल ,टीना, कल्पना मधुबाला सहित कई अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।