पत्नी ही निकली पति की हत्यारी, पुलिस ने 24 घण्टे में किया खुलासा
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के सीकरी रोड पर दरगन कॉलोनी में दिनाक 22 मार्च को फल विक्रेता जितेंद्र सैनी की हुई संदिग्ध मौत में पर पुलिस ने महज 24 घण्टे के भीतर ही खुलासा कर दिया है । थाना अधिकारी हरलाल मीणा द्वारा बताया गया की मृतक के भाई विजेंद्र पुत्र बदले राम जाति सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई जितेंद्र पुत्र बदले राम निवासी बेररू थाना सीकरी सीकरी रोड पर दरगन कॉलोनी में रहता था,जिसे 22 मार्च की सुबह सूचना मिली कि जितेंद्र सैनी की हत्या कर दी गई है,जिस पर वह अपने परिवार के साथ नगर आया वहां जितेन्द्र चार पाई पर मृत अवस्था मे पड़ा मिला,मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी दीपा पर हत्या करने का आरोप लगाया,
इस मामले की जांच पड़ताल कर थानाधिकारी हरलाल मीणा द्वारा बताया कि घटना क्रम के दिन आस पास लग रहे सीसीटीवी कमरों को खंगाला व एक टीम को गठित किया।संधारित रिकॉर्ड को खंगाला व मृतक जितेंद व उसके हत्यारो की फुटेज देखि व मृतक की पत्नी की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया।तथा सीसीटीवी कैमरों के आधार पर रात्रि से सुबह तक जितेंद्र का आना जाना नही दिखा।
मृतक की पत्नी दीपा को पूछताछ के लिए तलब कर पूछताछ की गई तथा बार-बर अपने बयान बदलती रही जिस पर शक होने पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो बताया कि मेरा पति जितेंद्र शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था मैं पेट के रोग से ग्रस्त हो गई जिसका मेरा इलाज चल रहा है मेरे पति के जुल्मों बर्बरता क्रूरता व अत्याचारों से तंग आ चुकी थी मृतक की पत्नी ने बताया दिनांक 21 मार्च की रात्रि को भी उसके पति ने क्रूरता व हैवानियत की थी अपने पति की क्रूरता व हैवानियत से परेशान हो चुकी थी इसलिए आरोपी दीपा ने रात्रि में खाने के साथ सब्जी में नींद की गोलियां देकर गहरी नींद में सो जाने के बाद कपड़े से मुंह नाक व गला दबाकर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी स्वयं दीपा द्वारा हत्या का जुर्म कबूल करने पर आरोपी दीपा पत्नी जितेंद्र जाती माली उम्र 27 साल किराएदार के मकान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है