राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम: आरबीएसके कैंप में बच्चों का हुआ परीक्षण
जहाजपुर (आज़ाद नेब) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीएससी खजूरी पर स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर प्रभारी डॉक्टर पुष्पांजलि वर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 176 स्कूली बच्चों का उपचार किया गया। जिसमें 52 बच्चों की आंखों की जांच की गई। 5 मरीजों को जिला अस्पताल को रेफर किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप मीणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहिताश मीणा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका मीणा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल मूलचंदानी एवं आयुष प्रभारी डॉक्टर महेश गौतम, हेमलता लोहार,नेत्र सहायक दिनेश रेगर, यज्ञश्री एवम फार्मासिस्ट दीपेश मीणा ने अपनी कैंप में मौजूद थे।