श्रीराम जानकी पंचम सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित
कोटपूतली कस्बे के बसंत प्रभु आदर्श विधा मंदिर में सेवा भारती समिति के तत्वाधान में श्रीराम जानकी पंचम सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सात जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाया गया। बारात नगरपरिषद पार्क से रवाना होकर बसंत प्रभु राष्ट्रीय विधा मंदिर पहुंची। जहाँ सभी सातों जोड़ों के मंडम में शादी की पूरी रस्म करवाकर विवाह धुमधाम से सम्पन्न करवाया गया।
समिति द्वारा पांच वर्ष में अब तक 20 गरीब व असहाय परिवार के युवक-युवतियों का विवाह करवाया जा चुका है। विवाह सम्मेलन में सभी वर्गो के लोग बढ़-चढकऱ सहयोग कर रहे है। सेवा भारती समिति का उद्धेश्य है कि कोई भी गरीब परिवार की बच्ची या बच्चा गलत संगत या तोर तरीको में शामिल ना होकर अपना घर परिवार बसाकर अपना जीवन शांतिपूर्ण तरिके से व्यतीत करें। जिसको लेकर समिति निचले तबके के परिवारों को आगे लाकर उनका विवाह करवाती है और सभी को अपने बराबर दर्जा देकर सभी प्रकार की व्यवस्थायें करने का काम करती है। इस तरह के विवाह सम्मलेन से समाज में एक अच्छा संदेश दिया जाता है। ये सम्मेलन शादियों मे होने वाले भारी खर्चो से बचने का सबसे अच्छा तरीका होते ।
- बिल्लूराम सैनी