होम्योपैथी इलाज पर लोग करने लगे भरोसा, चिकित्सालय में बढ़ी ओपीडी
जहाजपुर (आज़ाद नेब) नौ चौक स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में पिछले एक साल से रिक्त चल रहे चिकित्सक के पद पर चार महीने पहले चिकित्सक ने कार्य ग्रहण किया था जिसका असर अब मरीजों की संख्या में नजर आने लगा है।
चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ हरीश यादव से बातचीत पर उन्होंने बताया की उनके ज्वाइन करने से लेकर अब तक चार महीनों में चिकित्सालय की ओपीडी में पहले से तीन गुना ज्यादा मरीज आने लगे हैं। ओपीडी में एलर्जी, खांसी, जुकाम, बुखार, मौसमी बीमारियों सहित किडनी की पथरी, जोड़ो के दर्द, चर्म रोग, फिसर, बवासीर, माइग्रेन आदि बीमारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्र की आम जनता को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा ईलाज ले रहे है।