कोरोना वायरस महामारी के कारण कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार रहा फीका
डीग,भरतपुर
डीग (12अगस्त)- योगीराज ब्रज अंचल में जन जन के लाडले भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ समूचे उपखंड में मनाई गई।लोगों ने घरों में ही रहकर अपने आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया। इस दौरान महिलाओं द्वारा "यशोदा जायो ललना ","माखन खायो या ने माटी भी खाई ","ब्रज में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि भजन गाए गए ।लेकिन इस बार कोरोनावायरस संक्रमण बीमारी के चलते कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार फीका रहा । अब की बार मंदिरों में साधारण तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई । हर वर्ष मंदिरों में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भगवान श्री कृष्ण की सजाई जाने वाली झांकियां पहली बार नहीं दिखाई दी। डीग कस्बे के ऐतिहासिक लक्ष्मण जी मंदिर, द्वारकाधीश, राधावल्लभ ,चतुर्भुज मंदिर, गंजेश्वर आदि मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व तो मनाया गया।लेकिन मंदिर के कपाट बंद रहे। कोई सजावट नहीं हुई ।सिर्फ भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराते हुए मनपसंद व्यंजन माखन, मिश्री, मलाई पूआ आदि का भोग लगाया गया। रात्रि 12 बजे जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा तो अबकी बार मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ही पूजा अर्चना करेगे।
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट