हरित राजस्थान अभियान के तहत पौधे लगाकर देखरेख की जिम्मेदारी ली
रूपवास भरतपुर
रूपवास 17 अगस्त। उपखंड के गांव कुरका में हरित राजस्थान अभियान के तहत लुपिन की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर 251 पेडपौधे लगाए गए। जिनकी वहां के ग्रामीणों ने नियमित देखभाल व पालनपोषण करने की जिम्मेदारी ली।
लुपिन काॅर्डीनेटर नरेशगुप्ता के अनुसार इस दौरान गांव कुरका के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेलमैदान व वहां के आदर्श सवर्ण शमशानगृह एवं आदर्श जाटवबस्ती शमशानगृह व कब्रिस्तान परिसर में विभिन्न प्रकार के फलफूल व छायादार 251 पौधे लगाए गए। जिनकी ग्रामीणों ने नियमित देखभाल और पालनपोषण करने की जिम्मेदारी ली। इस दौरान सरपंच प्रकाशसिंह,प्रधानाध्यापक कुंवरपाल, अध्यापक बैधनाथ, मोहनसिंह, हरिसिंह, रामवीर, सुरेश पुष्पेन्द्र, व लुपिन के रामनरेश एवं रिंकु भल्ला आदि भी मौजूद रहे।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,