जेल में साथियों से मुलाकात ना कराने पर युवक ने की जेल कर्मियों से अभद्रता
जेल में साथियों से मुलाकात ना कराने पर युवक ने की जेल कर्मियों से अभद्रता पुलिस को आता देख वाइक छोड़कर हुआ फरार
डीग भरतपुर
डीग -9 अगस्त उप कारागार डीग पहुंच कर एक युवक ने शनिवार की देर शाम ड्यूटी तैनात पुलिसकर्मियों और उपकारापाल से बंदियों से मुलाकात ना कराने पर दुर्व्यवहार और पथराव किया पुलिस को आता देखकर वह अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस आशय की प्राथमिकी जेल प्रशासन द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार उप कारापाल जगदीश शर्मा और हेड कांस्टेबल बसीर खान द्वारा रविवार को पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है की शनिवार की सांय करीब 7 बजे अरुण निवासी वहज जो कि जेल से छूटा हुआ बंदी है बाइक से उप कारागार डीग पहुचा। तथा ड्यूटी पर तैनात संतरी नवीन कुमार से जेल में बंद साथियों से मुलाकात कराने वह उन्हें सामान देने को कहने लगा। जिस पर संतरी नवीन कुमार द्वारा कोरोना के चलते जेल बंद होने के कारण उसे इसके लिए मना किया तो वह उसके साथ झगड़े पर उतारू हो गया जिस पर उपकारापाल जगदीश शर्मा और हेड कांस्टेबल बसीर खान ने वहां पहुंचकर उसे समझाया लेकिन वह उनसे भी अभद्रता करने लगा तथा उपकारापाल पर हमला करने के लिए भागा तो उन्होंने जेल में घुस कर अपने को बचाया उसके बाद उक्त युवक ने जेल के मेन गेट पर पथराव किया वह पंखा तोड़ दिया। जेल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने पर पुलिस की गाड़ी को आता देखकर आरोपी अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। जेल प्रशासन ने आरोपी की बाइक को जप्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट