राष्ट्रपिता महात्मागांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को किया याद
बयाना भरतपुर
बयाना,02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती पर शुक्रबार को यहां विभिन्न संगठनो की ओर से अलग अलग कार्यक्रमो के आयोजन कर उनका भावभीना स्मरण करते हुऐ श्रद्वांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन आदर्शाे को लेकर चर्चा करते हुऐ उन्हें अपने जीवन में भी अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बयाना के गांधी सेवा सदन संस्थान की ओर से प्रभातफेरी व सर्वधर्म प्रार्थनासभा आदि कार्यक्रमो के आयोजन कर उनके चित्रो पर पुष्प चढाकर श्रद्वांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सदस्य महेन्द्र तिवारी ने की।
मंत्री रामभरोसी गुप्ता ने उपस्थित खादी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि महात्मागांधी ने सत्य और अंहिसा के बल पर बिना किसी बल के प्रयोग अग्रेंजो को भारत छोडने पर मजबूर कर देश को आजादी दिलाई थी। उन्होने कहा कि आज देश में संवेदनशीलता व सहनशीलता खतरे में है तथा धर्म और जातिगत भेदभाव को बढवा मिल रहा है। जो विश्व शान्ति के लिऐ घातक है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुरशास्त्री के सादा जीवन उच्च विचार के धनी बताते हुऐ उनके जय किसान जय जवान नारे पर भी प्रकाश डाला। इसी प्रकार इस दिन काग्रेंस कार्यकर्ताओ की ओर से सूपा मार्केट में दिनेश सूपा की अध्यक्षता में श्रद्वांजली सभा का आयोजन कर दोनो महापुरूषो के चित्रो पर पुष्प् चढाकर श्रद्वाजंली अर्पित करते हुऐ उनका भावभीना स्मरण किया। कार्यक्रम में बाबूलाल वर्मा, स्वरूपचंद कौशिश, कमलजैन,मनोज पटैल आदि भी मौजूद रहे। वहीं लुपिन संस्था व नगर पालिका की ओर से कस्बे के गांधी चैक पर स्वच्छता अभियान चलाये जाने के बाद महात्मागांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढाकर श्रद्वांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशाषी जितेन्द्र गर्ग, पालिकााध्यक्ष ओमप्रकाश कोली, लुपिन की महिला प्रभारी शालो, कोडिनेटर जगदीश यादव, चन्द्रप्रकाश सैन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। वहीं गांव शेरगढ के राजेश पायलेट उच्च माध्यमिक विधालय में दीवान शेरगढ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर पुष्प चढाकर श्रद्वांजली अर्पित करते हुऐ उनके जीवन आदर्शाे व आजादी आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुऐ उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया। कार्यक्रम में हाकिमसिहं, राधारमन,लाल पहलवान, हरीओम आदि भी मौजूद रहे। इसी प्रकार यहां के राजकीय रैफरल अस्पताल में भी श्रद्वांजली सभा का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मागांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुरशास्त्री सहित कौरोना संक्रमण के समय कोरोना वारियर्स के रूप में काम करते हुऐ शहीद हुऐ चिकित्सको व चिकित्साकर्मीयो को भी श्रद्वांजली अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,