भरतपुर मुखर्जी नगर में आज मंत्री सुभाष गर्ग ने मीना समाज के छात्रावास की भूमि का पूजन कर किया शिलान्यास

Jun 9, 2022 - 01:31
Jun 9, 2022 - 03:52
 0
भरतपुर मुखर्जी नगर में आज मंत्री सुभाष गर्ग ने मीना समाज के छात्रावास की भूमि का पूजन कर किया शिलान्यास

भरतपुर / हरिओम मीना 

भरतपुर के मुखर्जी नगर में क्षेत्रीय जनजाति विकास समिति द्वारा बनाये जा रहे मीना छात्रावास के नवीन भवन का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आज  विधिविधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया । समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की। 
समारोह को संबोधित करते हुये राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्षों से विवादित जमीन को मीना समाज के छात्रावास की भूमि का अनुमोदन कर निशुल्क पट्टा देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। मुख्यमंत्री द्वारा किये गए इस कार्य से मीना समाज के विद्यार्थियों को छात्रावास वनने के बाद अध्ययन करने में सुविधा होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रावास की रखी गई आधारशिला को बच्चों के भविष्य की आधारशिला मानते हुये समाज के बच्चों का भविष्य निर्धारित करें।
 उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के बच्चों को इस छात्रावास के निर्माण हो जाने के बाद आधुनिक सुविधाओं के साथ अध्ययन करने का अवसर मिलेगा ताकि भविष्य में युवा देश व प्रदेष में क्षेत्र का नाम रोषन कर सकें।  इस अवसर पर उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनके नारे उठो-जागो-संघर्ष करो के सिद्वान्तों को अमल में लाकर कार्य करने का आव्हान किया । मंत्री डॉ गर्ग ने मीना समाज से आव्हान किया कि वे बच्चों को पढ़ा लिखा कर योग्य बनाऐं जिससे युवा आगे चलकर देष व प्रदेष में समाज व क्षेत्र के विकास में भागीदार बन सकें। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं की सराहना करते हुये कहा कि आमजन से आव्हान किया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना व अपने परिवार का पंजीयन अवश्य करायें ताकि 10 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बीमा योजना में 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल किया है ।

 
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान के सभी वर्गों के लिए बिजली के बिलों में दी गई छूट का भी लाभ उठाने का आव्हान करते हुए कहा कि बिजली का उपयोग जरूरत होने पर ही करें और बिजली बचा कर छूट का लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि बिजली बिल के अनुदान में राजस्थान में अब तक लगभग 33 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है जिनका बिजली बिल शून्य आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सवा लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार ने सौगात देते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है जिससे कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन का लाभ मिल सकेगा।
मंत्री गर्ग ने कहा कि सभी समाजों को आपसी भेदभाव मिटाकर विकास के कार्यों में एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि भरतपुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं और अब भरतपुर जिले में विकास को गति दी जा रही है आने वाले दिनों में भरतपुर विकास के क्षेत्र में अग्रणी होगा। उन्होंने मीना समाज द्वारा छात्रावास के निर्माण के लिए समाज के सहयोग से धन एकत्रित करने की सराहना करते हुए विधायक कोष से 10 लाख रूपयेे स्वीकृत कराने की घोषणा की। 
समारोह को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने मीना समाज द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार  करने का आव्हान करते हुये समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की अपील की। इस अवसर पर यूआईटी सचिव कमलराम मीना ने कहा कि मीना समाज द्वारा छात्रावास के निर्माण के लिए देखा गया सपना साकार होता दिखाई दे रहा है । उन्होंने समाज के लिए बढ़-चढ़कर योगदान देने का आव्हान किया। इससे पहले क्षेत्रीय जनजाति विकास समिति के सहकोषाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार मीना ने छात्रावास निर्माण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अंत में क्षेत्रीय जनजाति विकास समिति के अध्यक्ष रामभरोसी उर्फ बबलू मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व तकनीकी षिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का मीना समाज के लोगों ने साफा , माला व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीना, एसीबी के महेष मीना, उपप्रधान ओमप्रकाष हथैनी, रत्तीराम मीना, डॉ. करनसिंह मीना, महिपाल , रामसिंह हाडोली, देवेन्द्र प्रताप सिंह , निहाल सिंह कामां , शिवस्वरूप , हरिकिशन चकमीना , मुकेष मीना सेवला, बाबूलाल , बनवारी लाल, पूरनसिंह , सरपंच कन्हैया लाल, हरलाल, विक्की , जीएस मीना, आरपी मीना, दामोदर मीना , धर्मसिंह , बनैसिंह पिचूमर , उदयसिंह , अर्जुन सिंह, हरिओम मीणा पत्रकार कामां सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह का संचालन देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................