परीक्षा केंद्र में घुसकर अध्यापक से मारपीट करने वाला छह दिन बाद भी नहीं हुआ गिरफ्तार, अध्यापकों में रोष व्याप्त
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीना) कामा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान चार अप्रैल सोमवार को बोर्ड परीक्षा केंद्र में जबरन घुस कर अपने परिचित को नकल कराने व नकल कराने से रोकने पर अध्यापक जितेन्द्र सिंह से मारपीट करने के आरोपी जीतन गुर्जर को पुलिस छह दिन में भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे अध्यापकों में रोष व्याप्त है आक्रोशित अध्यापकों ने कामा डीएसपी प्रदीप कुमार यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है जिस पर डीएसपी प्रदीप यादव ने अध्यापकों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है|
उल्लेखनीय है कि सोमवार को गांव कनवाडा निवासी जीतन गुर्जर द्वारा अध्यापक के साथ की गई मारपीट की घटना के बाद ही अध्यापकों ने केंद्र अधीक्षक नितेश शर्मा के नेतृत्व में कामां थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज करा दिया था| मामला दर्ज करा दिए जाने के बाद पुलिस ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार कर अध्यापकों के बयान दर्ज कर लिए थे लेकिन फिर भी 6 दिवस प्रीत जाने के उपरांत भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है मारपीट का आरोपी गांव कनवाड़ा निवासी जीतन गुर्जर घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है|