विषम परिस्थितीयों की परवाह किए बिना निर्बाध विधुत आपूर्ती बनाए रखने वाले कर्तव्यनिष्ठ विधुतकर्मीयों का किया सम्मान
बयाना,भरतपुर
बयाना 17 अगस्त। यहां के विधुत निगम कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात निगम के सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने निगम के 11 विधुत कर्मीयों का कर्तव्यनिष्ठ विधुत कर्मी के रूप में सम्मान किया। कार्यक्रम में विधुत कर्मी अखिलेश शर्मा, द्वारका प्रसाद, दीनदयाल धाकड, छैलबिहारी धाकड, जीतेन्द्र धाकड, बहादुरसिंह, जगदीशसिंह, ब्रजराज गुर्जर व वेदप्रकाश सक्सेना आदि को फूलमाला पहनाकर व प्रशस्तीपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि देश के वीर सैनिकों की भांति विधुत कर्मी भी सर्दी, गर्मी बरसात, या अन्य विषम परिस्थितीयों की परवाह किए बिना निर्बाध विधुत आपूर्ती बनाए रखने के लिए काम करते हुए देश के विकास में भी योगदान देते है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 माह से कोरोना संकट के दौरान भी सभी विधुत कर्मीयो व अधिकारीयो ने सक्रिय रहकर कोरोना वाॅरियर्स की भांति काम कर जनता की सुविधाओं का ख्याल रखने में कोई कसर नही छोडी। उन्होंने बताया कि यहां के विधुत कर्मीयों की टीम व आपसी सामंजस्य और उनके काम की वजह से आज प्रदेश स्तर पर बयाना के विधुत विभाग का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 महीने में बयाना क्षेत्र में विधुत छीजत व चोरी रोकने की भांति उपभोक्ताओं को जागरूक कर नए कनैक्शन देने और विधुत तंत्र को दुरूस्त करने में भी रिकाॅर्ड कायम किया है।कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा ने किया।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट