ड़ीग और कामाँ में अवैध खनन रोकने के लिए प्रतिनिधी मंडल ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Dec 15, 2020 - 23:36
 0
ड़ीग और  कामाँ में अवैध खनन रोकने के लिए प्रतिनिधी मंडल ने जिला कलेक्टर को  सौपा ज्ञापन
फोटो भरतपुर में जिला कलैक्टर को ज्ञापन देते जनप्रतिनिधी

भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन 
ड़ीग- (15 दिसम्बर)  ड़ीग उप खंड की एक दर्जन पंचायतों के सरपंचों व अन्य गणमान्य लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने  मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कर ड़ीग उप खंड मे स्थित आदिबद्री पर्वत पर हो रहे अनियंत्रित विनाशकारी खनन पर रोक लगाने के लिए  तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की |  प्रतिनिमंडल में मानमंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री, सचिव ब्रजदास, पूर्व विधायक गोपी गुर्जर, जलाल खान, मुकेश शर्मा व लगभग एक दर्जन सरपंच,  जिनमें मुख्य रूप से आदिबद्री क्षेत्र की ग्राम पंचायत धमारी, गुहाना, परमदरा, अलीपुर, ककराला, डाबक, टोडा, निगोही व बरई के सरपंच उपस्थित शामिल थे |
मानमंदिर के सचिव ब्रजदास ने बताया कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार को कई बार प्रार्थना करने पर भी  ब्रज  की   द्वापर कालीन धरोहर आदिबद्री व कन्कांचल पर हो रहे खनन को अभी तक नहीं रोका गया है, अपितु जन भावनाओं की अनदेखी कर खननकर्ताओं को सहयोग करते हुए वृहद् स्तर पर अनियंत्रित खनन कार्य व वन भूमि पर असवैधानिक अतिक्रमण को अंजाम दिया जा रहा है। सरपंच ककराला ने कहा कि अनेकों बार प्रशासन को उक्त पर्वतों पर हो रहे खनन  से पर्यावरण एवं ब्रज के भौगोलिक स्वरुप पर पड़ रहे अपरिवर्तनीय दुष्प्रभावों, एवं करोड़ों की संख्या में कृष्णभक्तों की भावना के साथ हो रहे कुठाराघात के बारे में प्रार्थनापत्र, प्रदर्शन व जन आन्दोलनों द्वारा अवगत कराया जा चुका है लेकिन झूठे आश्वासन के अलावा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है पृर्व बिधायक गोपी गुर्जर का कहना था कि कुछ अधिकारी, नेता व खनन  व्यापारियों के अनैतिक  समन्वय व स्वार्थ के चलते न केवल सरकार की छवि पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ रहा अपितु स्थानियों लोगों व साधू संतों एवं विश्व के ब्रजप्रेमियों में प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ खासा असंतोष व्याप्त हो रहा है । सभी सरपंचों ने कहा इस ज्ञापन के माध्यम से हम प्रार्थना करते है कि  ड़ीग क्षेत्र में आदि बद्री ,नगर तहसील के ग्राम ककराला, रसूलपुर, बुआपुरगडी, कोरली, नांगल, रूपवास व बेगपहाड़ी व पहाड़ी तहसील के ग्राम समसलाका एवं मुन्गसका में हो रहे खनन कार्य को अविलम्ब बंद करा कर एवं उक्त क्षेत्र के संरक्षण के लिए वन विभाग को स्थान्तरित करने की कार्यवाही कर विगत 15 वर्षों से चल रहे संघर्ष को विराम देने की कृपा करें | इस अति महत्वपूर्ण प्रकरण में आपके त्वरित निर्णय से स्थानीय जनमानस के जीवन, ब्रज की धार्मिक पहाड़ियों, पर्यावरण व जीव-जंतुओं एवं विश्वभर के कृष्णभक्तों की भावनाओं की रक्षा होगी | 
राधाकांत शास्त्री ने कहा कि उल्लेखनीय है कि स्थानीय प्रशासन का खुला सहयोग होने के कारण खनन माफिया निर्भीक हो कर खुलेआम कानून को अपने हाथ में ले कर वन भूमि में कब्जा कर बड़े स्तर पर गैर वानिकी कार्य भी कर रहा हैं एवं बार बार  अवगत कराने पर भी जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है | संत समाज द्धारा उपरोक्त खनन कर्ताओं के विरुद्ध कई पत्र व यहाँ तक कि बड़े आन्दोलन भी किये जा चुके हैं फिर भी जिला प्रशासन खनन माफिया के आगे लाचार हो वन भूमि एवं ब्रज के धार्मिक पर्वत को नष्ट करने के जघन्य अपराध में पूर्णत सहभागी बना हुआ है | इसी सन्दर्भ में अनेको बार कई हज़ारों की संख्यां में स्थानीय ग्रामवासी व भक्तगण प्रशासन द्वारा खनन अपराधियों को खुला संरक्षण देने के विरोध में पूर्वसरकार, जिलाप्रशासन व पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया व राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत हतक्षेप कर दोषी अधिकारियों पर सख्त दंडनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई ताकि प्रशासन की मिलिभगत से चल रहे इस तरह के अपराध पर पूर्णत रोक लगाईं जा सके | परन्तु बड़ा खेद का विषय है कि विगत 4 वर्षों में आज तक सिर्फ आश्वासन के अतिरिक्त कोई कार्यवाही नहीं हुई है | प्रतिनिधि मंडल में शामिल  लोगों ने  चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उक्त धार्मिक स्थानों पर जनभावना, स्थानीय लोगों के जन जीवन व पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदिबद्री व कंकाचल पर्वत हो रहे खनन कार्य को बंद नहीं किया गया तो विवश हो कर स्थानीय ग्रामवासियों, साधू संतों व देश देश भर के कृष्ण भक्तों को एक विशाल जन आन्दोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा | भरतपुर के जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को इस संबंध में  सरकार के उच्चाधिकारिओं से बात करने का आश्वासन दे कर शीघ्र ही कोई ठोस कदम उठाने का विश्वास दिलाया है |


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................