तुलसी जी ब्याहने आ रहे चारभुजानाथ का बेवाण रोका: गर्माया माहौल, बाजार बंद
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोटड़ी से माता तुलसी जी संग ब्याह रचाने सोमवार दोपहर आए भगवान श्री चारभुजा नाथ के बेवाण व श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन द्वारा तिलक नगर में रोक देने से माहौल गर्मा गया। आक्रोशित युवाओं ने शहर के सर्राफा बाजार सहित कुछ अन्य बाजारों को कुछ समय के लिए बंद करवा दिया। उधर, हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर वार्ता जारी है। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बेरीकेडिंग करा दी। दरअसल कोटड़ी से भगवान श्री चारभुजा नाथ का बेवाण बारात के साथ हरणी महादेव रोड स्थित ऋषि श्रृंग आश्रम जा रहा था। बारात में हजारों भक्त शामिल थे। चारभुजा नाथ के जयकारे लगा रहे थे। इसी दौरान तिलक नगर में श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के समीप पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बारातियों की संख्या अधिक होने एवं माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए बेवाण को वहीं रुकवा दिया। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस ज्यैष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी राहुल जोशी सहित अन्य थाना प्रभारी सहित भारी जाब्ता तैनात था। इस दौरान कुछ देर तक हंगामा भी हुआ। प्रशासन ने बेवाण के साथ कुछ लोगों को जबकि शेष बारातियों को अन्य रास्तों से निकलने की अपील की। एडीएम सिटी एनके राजौरा खुद पुलिस जॉप पर खड़े होकर अपील कर रहे थे। प्रशासन की अपील के बावजूद बाराती एक ही रास्ते से बेवाण के साथ जाने की बात पर अड़े रहे। उधर श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर के बाहर भी बेवाण के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्हें जब पता चला कि बेवाण को रोक दिया गया है और वह बड़े मंदिर से आगे नहीं आएगा तो लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित युवाओं ने बेवाण को बड़े मंदिर से महाराणा टॉकिज वाले मार्ग से गुजरने देने की मांग करते हुए सर्राफा बाजार, गुलमंडी सहित अन्य बाजारों में दुकानदारों से जोड़कर दुकानें बंद करने की अपील की। कुछ समय के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी