फेफड़ों की दूरबीन से जांच(Bronchoscopy) टीबड़ा हॉस्पिटल में शुरू
वसंत विहार, सीकर (सुमेर सिंह राव)
फिजिशियन एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन महला ने बताया कि टीबड़ा हॉस्पिटल, सीकर में इस जांच को शुरू करने वाला शेखावाटी में सर्वप्रथम व एकमात्र हॉस्पिटल हैं। पहले इस तरह की जांचों के लिए मरीज को जयपुर रैफर किया जाता था,परंतु अब सीकर में भी ब्रोंकोस्कॉपी जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। ब्रोंकोस्कॉप फेफड़ों की दूरबीन द्वारा जांच,निदान एवं उपचार करने का एक अत्याधुनिक उपकरण है। इस प्रक्रिया में एक छोटी दूरबीन नाक या मुंह द्वारा आपके फेफड़ों में डाली जाती है। यह परीक्षण फेफड़ों की बीमारियो जैसे कि फेफड़ों के कैंसर, सार्कोइडोसिस, ILD, जैसी असाध्य बीमारियों की जांच के लिए बायोप्सी करके उसकी प्रयोगशाला में जांच व रोग का निदान किया जाता है। इसके अलावा टीबी तथा फेफड़ों के अन्य इन्फेक्शन की जांच करने व श्वास के रस्ते में अटकी बलगम,फॉरेन बॉडी(सिक्का,बीज आदि) हटाने के लिए किया जाता है।
टीबड़ा हॉस्पिटल RGHS, ECHS व चिरंजीवी योजना से अधिकृत अद्यतन सुविधाओं वाला हॉस्पिटल है जहाँ MRI, CT स्कैन, DEXA जांच, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स रे, लैबोरेट्री से सभी तरह की जांच सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। यहाँ फिजिशियन, अस्थि रोग स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, यूरो व मूत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन व फिजियोथेरेपी की नियमित सुविधा उपलब्ध है।