दर्दनाक हादसा :- कार-बोलेरो की टक्कर में 7 की मौत
लक्ष्मणगढ़,सीकर /राजस्थान
सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में जयपुर-बीकानेर (NH-52) हाईवे पर रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे अर्टिगा गाड़ी डिवाइडर को पार करके सड़क के दूसरी तरफ चल रही बोलेरो कार से जा भिड़ी। हादसे में दोनों गाडि़यों के ड्राइवरों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इलाज के लिए सीकर ले जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, देर रात एक महिला की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी और उनमें शव बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना पर लक्ष्मणगढ़ डीएसपी धर्माराम मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार- बोलेरो गाड़ी लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ आ रही थी। जबकि दूसरी अर्टिगा गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ गई थी। ऐसे में वह बोलेरो से भिड़ गई और ये हादसा हुआ।
घायलों को सीकर रेफर किया
पुलिस ने बताया- मृतकों में केशरीदेवी(30) पत्नी मुकेश कुमार निवासी गुरारा, यतिका(9) पुत्री सुरेश कुमार गुर्जर निवासी चैनपुरा दादली, मूलचंद पुत्र श्रवण कुमार निवासी खरियावास, सरिता पत्नी महिपाल गुर्जर निवासी दातला, रणवीरसिंह उर्फ निकू पुत्र दिलजीत सिंह निवासी झाड़ोद, मौलासर, सुरेंद्र भूरिया पुत्र रामनिवास भूरिया और सुगनी देवी(50) पत्नी तुलछाराम निवासी दातला शामिल है।
घायलों में महिपाल(21) पुत्र तुलछाराम निवासी दातला, सरोज(25) पत्नी राजूराम निवासी दातला, कौशल्या देवी (29) पत्नी सुरेश कुमार निवासी चैनपुरा दादली और खुशी(8) पुत्री मुकेश कुमार निवासी गुरारा शामिल है। हादसे में बोलेरो ड्राइवर मूलचंद पुत्र श्रवण कुमार निवासी खरियावास और अर्टिगा कार को चला रहे सुरेंद्र भूरिया पुत्र रामनिवास भूरिया की मौके पर ही मौत हो गई।