पुराबाड़ी गांव में टिके मे दिए पांच लाख रूपये वापस किए :बारात में आए मेहमानो को दिए हेलमेट
सीकर(सुमेर सिंह राव)
जिले के धोद तहसील के पुरा बड़ी गांव में हर्षवर्धनसिंह पुत्र रणवीरसिंह की शादी 5 मई को कोमलकँवर पुत्री मनोहरसिंह के साथ पुरा बड़ी में शादी सम्पन हुई। दूल्हे ने टिके पांच लाख रूपये वापस किए।
बारात में आए हुए मेहमान को हेलमेट दिया गए।
गाँव हुक्मपुरा (परबतसर) नागौर से गाँव में पुराबड़ी (सीकर) में बारात आई । हषर्वर्धन सिंह संग कोमल कंवर की शादी बिना टिके लिए शादी की। पांच लाख 151 रुपए टिके दूल्हे दिया परंतु दूल्हे ने मना करते हुए वापस किये। हम समाज एक जागरूक संदेश दिया। आजकल पढ़ाई लिखाई काम रूपये लेने चाहिए। सुमेर सिंह शेखावत ने बताया कि पुरा बड़ी गांव में कोमल कंवर पुत्री मनोहरसिंह शेखावत, बारात में आए हुए बाराती को हेलमेट दिए गए। सड़क सुरक्षा देखते हुए बराता में आए हुए सभी मेहमान को हेलमेट दिए । पूरे गाँव में प्रशांत की । चर्चा का विषय बना गया। इस दौरान पुरा बड़ी पूर्व सरपंच छतु सिंह, लक्छ्मण सिंह हुक्मपुरा ,रणवीर सिंह हुक्मपुरा,भंवर सिंह, रघुवीरसिंह, सहित अनेक लोगों मौजूद रहे।