श्रीमद् भागवत कथा में दूसरे दिन सुनाया परीक्षत प्रसंग :भागवत कथा सुनने से इंसान को शांति मिलती है-अशोक पारीक भैया
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
गुड़ा ढहर ग्राम पंचायत के जागीरदावांला कि राधा गोविंद मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शुक्रवार को कथा के दूसरे दिन कथा व्यास अशोक पारीक भैया पुणे वाले ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि इंसान का जीवन बहुत अमूल्य है हमें भगवान को हमेशा याद करना चाहिए। सुखदेव परीक्षक प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि कली का निवास जुआ, मदिरा, परस्त्री, हिंसा, स्वर्ण यह कली के मुख्य पांच स्थान हैं। जो भी व्यक्ति इन पांचों कर्मों में लीन है वह तो कली के बंधन में बंध गया और पाए हुए इस अनमोल मानव जीवन को उसने व्यर्थ में ही गंवा दिया। महर्षि नारद के तीन जनों का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि सत्संग के प्रभाव से पापी से पापी व्यक्ति भी अपना उद्धार कर सकता है। सत्संग से ही भक्ति मार्ग पर चलना संभव है। भागवत कथा में महिलाएं पुरुष बच्चे सभी ने भागवत कथा का श्रवण किया। कथावाचक ने कहा कि इंसान का जीवन बहुत अमूल्य है हमें भगवान को हमेशा याद करना चाहिए। भौतिकतावाद में उलझ कर अपने जीवन को खराब नहीं करना चाहिए। इस जीवन का जो उद्देश्य था वह आप भूल चुके हैं। हमें भगवान को याद करना चाहिए क्योंकि जिन्होंने हमें यह संसार देखने के लिए इस जग में भेजा हमें उनका गुणगान नहीं भूलना चाहिए। वही कथा व्यास ने प्रवचन देते हुए कहा कि हमें हमारे बच्चों को नैतिकता की शिक्षा देनी चाहिए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि गुड़ा ढहर निवासी उमेश शर्मा व उनके भाइयों ने मिलकर अपने पिता की स्मृति में गुड़ा ढहर में राधा गोविंद मंदिर का निर्माण करवाया है।जिसमें 21 जून को राधा गोविंद मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, राधा गोविंद गौशाला भूमि पूजन, कार्यक्रम हुआ। स्व. नाथू लाल शर्मा, स्व. मांगीलाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। 22 जून को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं एक ही लिबास में सिर पर कलश लेकर नाचते गाते खुशी मनाते शामिल हुई थी।जिसके तत्पश्चात राधा गोविंद मंदिर के प्रांगण में भागवत जारी है जिससे काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष कथा सुनने के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंचे। इस अवसर पर रमेश चंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, सुरेंद्र,राहुल,सौरभ, विधान,पंकज शर्मा ,भारत, हनी, सांवरमल डॉक्टर,मनोहर लाल, राम सिंह पूर्व सरपंच गुड़ा, गजराज सिंह, इंदर सिंह, सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।