दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ रहे नमाजियों को पुलिस वाले ने मारी लात, सब इंस्पेक्टर निलम्बित
दिल्ली एक पुलिस अधिकारी ने नमाजियों को लात मारी। इसके बाद हुए विरोध को देखते हुए प्रशासन ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया है। मामला दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए। इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
दो लोगों को लात मारी
वीडियो के मुताबिक, पुलिसवाला सड़क पर नमाज कर रहे लोगों में एक शख्स को पीछे से लात मारता है। कुछ अपशब्द भी कहता है। इसके बाद वह दूसरे व्यक्ति को भी लात मारता है। फिर पुलिसवाला नमाज कर रहे लोगों को वहां से जाने के लिए कहता है। पुलिसवाले की बदसलूकी के बाद कई लोगो जमा हो जाते हैं और उससे बहस करते हैं। कई लोग पुलिस वाले का वीडियो बना रहे हैं।
एक व्यक्ति की वीडियो में आवाज सुनाई देती है- ये पुलिस वाला सजदा कर रहे लोगों को लात मार रहा है। पुलिसवाले का नमाज करते लोगों को लात मारने वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एमके मीणा ने कहा- मामले की एन्क्वायरी शुरू हो गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।