नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से हुई मतदान प्रक्रिया पूर्ण, प्रशासन का रहा अहम योगदान
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। मतदान केन्द्रों पर कही भीड़ देखने को मिली , कही भीड़ नजर नहीं आई। कस्बे के बूथों पर वेब कास्टिंग की गई जिनका सीधा प्रसारण ऑनलाइन किया गया। पुलिस जाब्ता एव एरिया मजिस्ट्रेट सहित सभी ने मतदान केन्द्रों पर नजर रखी और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाएं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक किया पुलिस ने भी फ्लैग मार्च निकाला उसके बाद मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए।अब 11 विधानसभाओं के 113 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में जनता ने वोट देकर बंद कर दिया है।इन सभी प्रतिभागियों का भाग्य का फैसला 3 दिसम्बर को मतगणना के दौरान खुलेगा। ग्राम पंचायत गढ़ी मामोड मतदान केंद्र पर पुलिस और प्रशासन मतदान अधिकारी सतर्क सावधान दिखे और मतदाताओं को प्रेरित करते हुए दिखे जिसमें विशेष योगदान स्काउट गाइड का देखने को मिला जो दिव्यांग जनों को व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करवाकर मतदान प्रक्रिया को सरल और बेहतर बनाया ।समय-समय पर पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ ऑफिसर द्वारा निर्देश दिए गए ।इस मौके पर बीएलओ नंदलाल बजरंगलाल एवं सुरक्षा बल स्काउट गाइड सभी का कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय रहा