युवा रंजना व कीर्ति सैनी ने प्रथम बार मतदान कर किया खुशी का इजहार: वोट हमारा कर्त्तव्य और अधिकार - माली
भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली)। भीलवाड़ा शहर में मतदान करने के लिए लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं सहित अन्य मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर मतदान किया। भीलवाड़ शहर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 विजय सिंह पथिक नगर के मतदान केंद्र राजीव गांधी सामुदायिक भवन में स्टेट फेडरेशन ऑॅफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने अपने वरिष्ठजनों के साथ मतदान कर एक आदर्श मतदाता होने का परिचय दिया। इनके साथ ही महावीर सुथार, श्यामसुंदर शर्मा, गोपाल स्वरूप वैष्णव, शंभु प्रसाद माली सहित अन्य वरिष्ठ जनों ने मतदान कर जागरूक नागरिक होने का दायित्व निभाया। इसी मतदान केन्द्र पर विजय सिंह पथिक नगर निवासी युवा रंजना बुलिवाल व किर्ती सैनी ने पहली बार मतदान किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित है। इन्होंने अन्य युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया।
प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को हर्षोउल्लास के साथ भाग लेना चाहिए। यह हमारा कर्त्तव्य और अधिकार दोनो है। वोट का कोई मोल नहीं होता। अतः मतदान अवश्य करना चाहिए, ताकि बेहतरिन सरकार का चयन किया जा सके। वही उन्होंने भीलवाड़ा जिले में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निर्वाचन अधिकारी सहित भीलवाड़ा जिले के सभी आम मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
गुरलाँ में मतदाता में उत्साह, पोलिंग बूथ पर सुबह से लम्बी कतारें, युवाओं में सेल्फी पांइट का आकर्षण
गुरलाँ में मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सुबह से युवा से लेकर बुजुर्ग एवं महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे मतदान केंद्र पर महिला पुरुष की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है गुरलाँ में 218,219,220,221 बुथ केन्द्र पर लम्बी कतारें लगीं हुई ,शाम के 5 बजे तक करीब 77 % वोट मतदाता ने दिया