पंचायत कनिष्ठ सहायक को धमकाने दस्तावेज फाड़ने मामले मे मंत्रालयिक कर्मचारी ने दिया ज्ञापन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत बेई में कार्यरत कनिष्ठ सहायक को धमकाने गाली-गलौच छीना झपटी, धक्का-मुक्की मारपीट सरकारी दस्तावेज फाड़ने के मामले को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारीयों ने आज जिला कलेक्टर के नाम पंचायत समिति विकास अधिकारी संजय मोदी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत बेई में कार्यरत कनिष्ठ सहायक परवेज आलम 6 फरवरी को कार्यालय ग्राम पंचायत में शासकीय कार्य कर रहा था। उसी दौरान करीब सांय 5.15 बजे लालाराम मीणा पिता कल्याण मीणा उम्र 38 वर्ष निवासी चतुर्भुज पुरा (बेई) ने कार्मिक की गाली-गलौच छीना झपटी, धक्का-मुक्की मारपीट की है सरकारी दस्तावेज फाड़ दिये और यह कहकर की नरेगा में दूसरे व्यक्ति के नाम नहीं आ रहे है। और नरेगा की साइडों को चैक करने मत आना वरना में तेरे को जान से मार दूंगा, नौकरी करना सीखा दूंगा की धमकियां दी। जिससे कार्मिक मानसिक अवसाद में है। दोषी व्यक्ति शराब के नशे में था। और ऐसी घटनाए पहले भी कार्मिकों के साथ इसी ग्राम पंचायत में हो चुकी है। जिससे कार्मिकों की कार्यक्षमता बाधित होती है। एफ.आई.आर कार्मिक द्वारा पुलिस थाना शक्करगढ़ को घटना के बाद जाकर दी। जिसे भी पुलिस ने भी गंभीरता से नहीं लिया अब तक दोषी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन देने के दौरान शांति लाल मीना, कांता मीना, बद्रीलाल धाकड़, प्यारेलाल मीना, नारायण लाल, शाहिद, भागचंद, मुकेश मीना, रेखा वर्मा, इंद्रा देवी सहित पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद थे।