कड़ाके की ठंड के चलते लोग अलाव का साहरा ले रहे हैं शीत लहर से रोजमर्रा के कार्य प्रभावित
गुरला,(बद्री लाल माली )
गुरला:-गुरला में जोरदार कोहरा छाया रहा कड़ाके की ठंडा होने से लोगों ने लिया अलाव का सहारा गुरला में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा लगातार चार पांच दिनों से कोहरा छाया हुआ है सड़कों पर वाहनों को चलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा । कड़ाके की ठंड के चलते लोग अलावा साहरा ले रहे हैं गुरला निवासी विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि ठंड पड़ने से किसानों की फसलों में फायदा होगा । बर्फीली हवाओं ने सभी के हाड कपां दिए है गुरला क्षेत्र में चार पांच दिनों से चल रही शीत लहर के चलते हाईवे में सन्नाटा पसरा रहा वही शीत लहर के बचाव को लेकर जगह जगह लोग अलाप का सहारा लेते नजर आए। कड़ाके की ठंड के चलते सवेरे से ही लोग घरों में दुबके रहे जिसके चलते बाजारों में चहल पहल नजर नही आई वही दूसरी ओर शीत लहर के चलते सड़कों पर भी इक्के दुक्के वाहन चलते फिरते दिखाई दिए साथ ही आमजन के काम काज भी प्रभावित रहे । जिसने जन जीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया हे । लगातार तीसरे दिन भी छाया घना कोहरा, दोपहर बाद सुर्य देव के दर्शन हुए हांलाकि कल के मुकाबले आज तापमान में हुई बढ़ोतरी, घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित ।