ईमानदारी का दिया परिचय खोया पर्स लौटाया: पर्स में रखे थे 2 तोला सोने के जेवर
भीलवाड़ा ( राजकुमार गोयल, ) भीलवाड़ा मालोला चौराया चारभुजा मंदिर के पास भीलवाड़ा निवासी अनुराग टेलर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे इस बीच उनकी पत्नी के पास रखा पर्स जिसमें दो तोला सोने के जेवर जिसमें एक चैन कान के टॉप्स चांदी की बिछुड़ी आदि रखे थे कहीं गिर गया जिस पर घर जाकर उन्होंने देखा तो पर्स नहीं मिलने से उनके होश उड़ गए। इस बीच उनका पर्स पास की गली में भरखा देवी आइसक्रीम प्लांट के पास किसी मकान में चल रहे काम के चलते वेल्डिंग का कार्य करने आए राजू सुखवाल को मिला जिन्होंने कुछ देर वहां पर के मालिक का इंतजार किया कि कोई ढूंढता हुआ वहां आएगा लेकिन थोड़ी देर इंतजार के बाद नहीं आने पर सुखवाल ने पास में ही रहने वाले नारायण सुथार वह आइसक्रीम प्लांट के मालिक राजू जाट को पर्स की जानकारी देते हुए कहां की अगर कोई इसका मालिक ढूंढता हुआ आए तो उससे संपर्क करने की कह वहां से चला गया। जब टेलर पर्स ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो जाट व सुथार ने राजू सुखवाल के पास पर्स होने की जानकारी दी जिस पर टेलर ने सुखवाल से फोन पर संपर्क किया तो राजू सुखवाल ने उनके पास सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए बापू नगर बुलाया जिस पर टेलर व उनकी पत्नी वहां पहुंचे तथा पर्स में रखे सामानों की पूछताछ व तस्दीक करने के बाद सुखवाल ने पर्स व उसमें रखें सोने चांदी के जेवर जिसमें एक चैन कान के टॉप्स व चांदी की बिछुड़ी सही सलामत उनको लौटा दी जिस पर टेलर में उनकी पत्नी ने सुखवाल का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। कर भला तो हो भला इससे कुछ महीनों पूर्व ही टेलर द्वारा सत्यम काम्प्लेक्स स्थित एसबीआई एटीएम पर मिला पर्स उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया था। टेलर एसबीआई के एटीएम पर गार्ड की नौकरी करते हैं।