भारत के इंद्र मणि पांडे बने BIMSTEC के महासचिव, पहली बार किसी भारतीय को मिली जिम्मेदारी
वरिष्ठ राजनयिक इंद्र मणि पांडे ने बृहस्पतिवार को सात देशों के संगठन बिम्सटेक के नए महासचिव का कार्यभार संभाल लिया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय अधिकारी को इस क्षेत्रीय समूह के प्रमुख पद की जिम्मेदारी मिली हो।
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वर्ष 1990 बैच के अधिकारी पांडे इससे पहले जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे। बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (बिम्सटेक) में भारत के अलावा, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।