हाइवे पर लगे जाम में फंसे बाइक सवार दंपति, मां की गोद में ही मासूम ने तोड़ दिया दम
यूपी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर रोज लगने वाले जाम ने एक मासूम की जान ले ली। जिस मासूम ने अभी दुनिया को देखा भी नहीं था उसकी जाम के चलते मौत हो गई।
यूपी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर रोज लगने वाले जाम ने एक मासूम की जान ले ली। जिस मासूम ने अभी दुनिया को देखा भी नहीं था उसकी जाम के चलते मौत हो गई।
रविवार को मूसानगर के किसवा दुरौली गांव निवासी अनीता अपने पति संदेश के साथ बाइक से बीमार मासूम आध्या को दिखाने के लिए हमीरपुर निकली थी, लेकिन वह जाम में फंस गए। जाम इतना भीषण था कि बाइक, साइकिल तक को निकालने में दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने जाम खुलवाने और दंपति की मदद की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रही। आनूपुर मोड़ से यमुना नदी पुल तक पहुंचने में दंपति को ढाई घंटे लग गए, इससे मासूम की हालत बिगड़ लगई और समय से इलाज न मिल पाने कारण रास्ते में ही मां की गोद में मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत पर मां बदहवास हो गई।
स्कूल बस को लोडर ने टक्कर मारी, बाल-बाल बचे बच्चे
जाम की वजह से कुछेछा में फंसी महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की बस में पीछे से लोडर ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि चालक ने बस को संभाल लिया। प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कुछेछा में निरंकारी भवन के पास जाम में बस फंसी हुई थी। चालक धीरे-धीरे बस निकाल रहा था, तभी आगे चल रहा ट्रक अचानक रुक गया। चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे चल रहे लोडर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर से बच्चे चीख पड़े और दहशत में आ गए। बस में 40 बच्चे सवार थे।