गुरला व तीलोली में आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया राष्ट्रीय पोषाण माह
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला पंचायत भवन के पास आंगनबाड़ी 1 (फस्ट ) पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और महिला बाल विकास एवं केयर इंडिया द्वारा गुरला व तिलोली में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया उनमें गर्भवती महिला धात्री महिला 3 से 6 वर्ष के बच्चे की मां उपस्थित हुए लीना पारीक द्वारा सभी का स्वागत किया गया
मयंक पारीक द्वारा खुशी परियोजना के उद्देश व कार्य से अवगत करवाया और प्रभु लाल वैष्णव द्वारा सभी को पौष्टिक आहार की जानकारी दी वह पोस्टिक आहार से होने वाली पौष्टिकता के बारे में समझाया गया वे सभी को बताया गया कि घर पर बना ही भोजन करना चाहिए व सभी को भोजन में हरी पत्ते दार सब्जियों का सेवन करने के बारे में बताया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित हुए वह खुशी परियोजना से क्लस्टर समन्वय निर्मला दाधीच ग्राम साथिन अनीता वैष्णव दुर्गेश वैष्णव टीना दरोगा सरस्वती शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंदा शर्मा सहायिका गिरजा दाधीच ममता रेखा कृष्णा उपस्थित थे