मेघवाल समाज ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर में मेघवाल समाज ने थानागाजी में कार्यवाहक विकास अधिकारी को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाहक विकास अधिकारी कों न्याय दिलाने की मांग की हैं। आपकों बता दें थानागाजी पंचायत समिति में पिछले गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई वीसी में राज्य सरकार की ओर से मिले दिशा निर्देश को लेकर शुक्रवार को विकास अधिकारी सुरेश चन्द बलाई ने पंचायत समिति में सुबह 9 बजे निरीक्षण कर समय पर नहीं पहुंचने वाले 10 कर्मचारियों के हाजरी कॉलम में क्रॉस लगा दिया था। लेखाधिकारी संपत राम मीणा आफिस देर से पहुंचे और हाजरी काॅलम में क्राॅस देखकर आग बबूला हो गए और विकास आधिकारी के चैंबर में पहुंच कर भला बुरा कहते हुए कर्मचारियों के सामने ही विकास अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था। विकास अधिकारी सुरेश चंद बलाई ने थानागाजी पुलिस थाने में लेखाधिकारी के खिलाफ़ थप्पड़ मारने और अपशब्द बोलने का मामला दर्ज करवाया था। इसी कों लेकर स्थानीय मेघवाल समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर विकास अधिकारी को न्याय दिलाने की मांग की है। इस दौरान मेघवाल समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सात दिन में सरकार आरोपी पर कोई कार्रवाई नही करती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष छीतर मल गोठवाल, सुखवीर गोठवाल सहित मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे।