जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने किया बानसूर पंचायत समिति में चल रही जनसुनवाई तथा विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण
कोटपुतली-बहरोड़, (14 मार्च / भारत कुमार शर्मा) जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बानसूर पंचायत समिति में किया गया जनसुनवाई का आयोजन किया गया तथा विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा एसपी वंदिता राणा ने सर्वप्रथम पंचायत समिति बानसूर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया उसके उपरांत क्रिटिकल बूथों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंता-शाहपुर,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंगलपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर तथा पुलिस थाना बानसूर का औचक निरीक्षण किया।
पंचायत समिति बानसूर में की गई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई
राज्य सरकार के निर्देशानुसार महीने के प्रत्येक दूसरे गुरुवार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की जाती है उसी क्रम में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पंचायत समिति बानसूर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया तथा आम जानकी समस्याओं को सुना गया और अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना बानसूर का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके काम की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कोतवाली थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांच व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान कलेक्टर तथा एसपी ने पुलिस थाने के मालखाने, बैरक, महिला डेस्क, हवालात एवं एचएम कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर को पूरी तरह स्वच्छ रखने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कंप्यूटर कक्ष को देखा और रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए. उन्होंने समन तामील करवाने और मुकदमों की पेडेंसी के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान लाइसेंसी हथियार, कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य रिकॉर्ड की भी जांच की।
क्रिटिकल बूथ तथा राजकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
इसी क्रम में कलेक्टर तथा एसपी ने क्रिटिकल बूथों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंता-शाहपुर,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंगलपुर का निरीक्षण किया तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये इसके उपरांत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में पाठ सुनकर बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखा तथा उनकी हौसला अफजाई भी की। इस दौरान कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को पढ़ाई पर अधिक जोर देने,बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।