मतदान को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों और दीपदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन में गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा ग्राम पंचायत के कर्मचारी, स्कूल महाविद्यालय के लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पीले चावल देकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दीपदान पूर्व रंगोली बनाकर दीपक सजाकर एक अद्भुत और त्योहार के तरह कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में नारायणपुर उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर, नायब तहसीलदार गिर्राज प्रसाद मीणा,स्वीप अधिकारी रुपम लक्ष्मी , सीडीपीओ देवीलाल, सुपरवाइजर गिरिजा शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी शीशराम जाट सहित अन्य ग्रामीण और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।