आसपा प्रत्याशी रोहिताश शर्मा के कार्यालय उद्घाटन में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह किया स्वागत
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बे में बुधवार को आजाद समाज पार्टी (आसपा) के प्रत्याशी डॉ.रोहिताश शर्मा के कार्यालय उद्घाटन में हजारों की संख्या में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान आसपा प्रत्याशी डॉ.रोहिताश शर्मा के समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता सुबह 12 बजे उपखंड कार्यालय के सामने से ढोल-नगाडों के साथ विशाल रैली का आयोजन किया। रैली का मुख्य बाजार में दुकानदार और ग्रामीणों ने जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर साफा और फुल मालाओं से स्वागत किया। रैली करीब 1 घंटे में मुख्य बाजार से होते हुए कार्यालय उद्घाटन स्थल पहुंची। उद्घाटन संबोधन पूर्व डॉक्टर रोहिताश शर्मा ने दी महिलाओं को अपने पति की लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी ।करवा चौथ के पावन पर्व पर सुख शांति और समृद्धि क्षेत्र में नहीं पूरे देश में बने रहे तब वह उपरांत एसडीएम कार्यालय से उनके कारवां चला। फूल मालाओं द्वारा स्वागत करते हुए आगे आगे बैंड की धुन बज रही थी ऐसा लग रहा था साक्षात जैसे कोई आने वाले आ गए मुझे चाहने वाले आ गए आसपास के मकान के ऊपर से महिलाएं नीचे रोड पर हर समुदाय का व्यक्ति जिसमें बड़े बुजुर्गों की संख्या ज्यादा थी एक ही नाम लेकर रहा था डॉक्टर विजयपथ की ओर अग्रसर ।वास्तविकता यह थी कि नारायणपुर में कार्यालय का उद्घाटन मात्र था, यह कोई जनसभा नहीं थी एक छोटा सा छोटे से संदेश पर कार्यालय उद्घाटन का संदेश दिया गया था जिसमें इतना अपार जनसमूह उमड़ेगा ऐसी संभावना किसी को नहीं थी यह डॉक्टर रोहिताश शर्मा का प्रेम प्यार आशीर्वाद उनकी कार्यशैली आज प्रमाणित हो गई ।आम जनता बता रही थी जीत उसी की होती है जिसको जनता चाहती है ।क्षेत्र के महिला वर्ग में एक ही चर्चा थी किसी भी प्रत्याशी ने महिलाओं के सुहाग के मंगल कामना नहीं की लेकिन डॉक्टर रोहिताश ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए सर्वप्रथम मातृत्व शक्ति का सम्मान किया और करवा चौथ पर मंगल शुभकामनाएं दी ।इसका सभी महिलाओं ने आभार व्यक्त किया साथ ही साथ कई पहलुओं को छूते हुए एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें बानसूर की दशा और दिशा पर चिंतन किया गया और कहा गया गठबंधन की सरकार आने दो आम जनता को किसी भी प्रकार की किसी भी क्षेत्र में शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा ।