जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)
महात्मा ज्योतिबा फूले, सावित्री बाई फूले, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, छत्रपति शाहू महाराज सहित समाज में जागृति लाने व शिक्षा की अलख जगाने वाले अन्य महापुरूषों की जीवनी से प्रेरित होकर एक कदम गांव की ओर एनजीओ संस्था द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ जिला अन्तर्गत शिक्षा जगत में वर्ष 2023 में नवनियुक्त प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी, शा. शिक्षक, कम्प्यूटर अनुदेशक, कॉलेज प्रोफेसर व आरएएस में चयनित 256 प्रतिभाओं का शुक्रवार को डाबला रोड़ स्थित एक निजी गार्डन में सम्मान किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों का माल्यार्पण के साथ स्वागत करते हुये उन्हें महापुरूषों का चित्र भेंट किया गया।
प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि संस्था अध्यक्ष पूर्व तहसीलदार रामनिवास यादव, निदेशक के के स्वामी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीसीसी मेम्बर मधुर यादव ने युवाओं से महापुरूषों की जीवनी से प्रेरणा लेते हुये कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने, बुद्धिमता व कौशल का सदुपयोग कर राष्ट्र निर्माण व समाज में जागृति लाने की बात कही। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथियों में कार्यवाहक जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी हरचंद मीणा, प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र यादव, छोटेलाल वर्मा, प्रो.जगराम गुर्जर, कैलाश चौधरी, कृष्ण यादव, डॉ.सुगन चंद, हरिपाल वर्मा, अजय जांगिड़, टिंकू प्रजापति, प्रधानाचार्या मनोरमा यादव आदि रहे। संस्था अध्यक्ष रामनिवास यादव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संस्था की प्रगति व योगदान की जानकारी दी गई। संचालन प्रवक्ता रामकरण यादव ने किया। इस दौरान मुसद्दीलाल, कैलाश जाखड़, सीए कृष्ण सैनी, ऑडिटर राजेन्द्र यादव, रामनिवास गिरदावर, लालाराम व्याख्याता, राजेश यादव जिला पार्षद, जीएल यादव, रामकुमार, रामकरण सरपंच, महेश यादव, अमीचंद डाबड़, महेश चौधरी, रमेश, अरविंद यादव, एड. रामचंद्र, मूलचंद योगी, हनुमान, दिनेश, आरएएस ऋषिपाल, खेमचंद, शिवा जोशी, अंकिता मीणा, बाबूलाल, प्राचार्य महावीर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।